Jalaun : घटतौली राशन कटौती पर ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

Konch, Jalaun : राशन कार्ड धारक जब कोटे पर खाद्यान्न लेने गए तो कोटेदार ने प्रति कार्ड 2 किलो खाद्यान्न काटकर देने की बात कही। कार्ड धारकों ने इसका विरोध किया, लेकिन कोटेदार ने उन्हें दुकान से भगा दिया और कहीं भी शिकायत करने की बात कहते हुए धमकी दी।

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया का है। ग्रामवासियों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के कोटेदार मोहम्मद काफी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और कई कार्ड धारकों से निर्धारित मात्रा के हिसाब से 2 किलो खाद्यान्न काट लेते हैं। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो कोटेदार ने कहा, “मैं तो काटूंगा, जहां शिकायत करनी हो कर आओ।”

कार्ड धारकों ने एसडीएम से मांग की कि उक्त कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और राशन कटौती रोकी जाए। इस दौरान चंद्रप्रकाश, नरेंद्र कुमार, रामदीन, राधे लाल, संदीप, हरचरण, श्याम जी, बीरबल सहित अन्य राशन कार्ड धारक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें