
Jalaun : कोंच क्षेत्र में दिल्ली ब्लास्ट के बाद शासन-प्रशासन हर संभव जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो। इसी क्रम में गुरुवार को उरई रोड स्थित मां धूमावती आइस एंड कोल्ड स्टोरेज का उप-जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के साथ निरीक्षण किया और कोल्ड स्टोरेज की सघन जांच की।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अमोनिया गैस सिलेंडरों की स्थिति का अवलोकन किया। जांच में कुछ सिलेंडर सही स्थिति में पाए गए, जबकि कुछ खराब हालत में थे। कोल्ड स्टोरेज को ठंडा बनाए रखने के लिए अमोनिया गैस का प्रयोग कम्प्रेशर विधि से किया जाता है।
टीम ने गैस डालने से संबंधित रजिस्टर दिखाने का अनुरोध किया, लेकिन रजिस्टर उपलब्ध न होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और अमोनिया की मात्रा और उपयोग का पूरा रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया।
साथ ही अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज प्लांट में चौबीसों घंटे निगरानी रखने, अमोनिया गैस लीकेज न होने देने और प्लांट चालू रहते समय सभी सुरक्षा मानकों का सावधानीपूर्वक पालन करने की सख्त हिदायत दी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार











