
Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाध्यक्ष रक्सा रूपेश कुमार द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री रोकने हेतु अभियान चलाया गया।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्रा, कांस्टेबल विजय कुमार एवं महिला कांस्टेबल नीता पाल की टीम ने बिहारी तिराहा की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर अभियुक्ता मंजू पत्नी जीतू, निवासी कबूतरा, दातार नगर परवई के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्ता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इसी प्रकार, उपनिरीक्षक दिनेश गिरी, हेड कांस्टेबल हरिओम और महिला कांस्टेबल प्रतिभा पाटिल की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कोठखेरा नहर के पास अभियुक्ता संतेश पत्नी दशरथ, निवासी दातार नगर परवई से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
थानाध्यक्ष रक्सा रूपेश कुमार ने बताया कि कच्ची शराब के विरुद्ध नियमित कार्यवाही की जाएगी और जो कोई भी अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार











