Banda : नुक्कड़ नाटक और संगीत के जरिए छात्रों ने दिया यातायात सुरक्षा का संदेश

  • बाबूलाल चौराहे पर आयोजित हुआ यातायात जागरुकता कार्यक्रम
  • विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया

Banda : यातायात माह नवंबर के तहत आयोजित कार्यक्रम में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज और नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही उनके प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

शहर के व्यस्ततम बाबूलाल चौराहे पर गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज और नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

छात्र-छात्राओं ने अभिनय, काल्पनिक घटनाओं और संगीत के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि सड़क पर एक छोटी सी चूक उन्हें और उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति की ओर ले जा सकती है। यातायात नियमों का पालन करना न केवल स्वयं तथा दूसरों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह सभी नागरिकों का कर्तव्य भी है। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत दी गई।
सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि पुलिस द्वारा माहभर चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान में प्रत्येक स्कूली छात्र-छात्रा जिले की पुलिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। छात्र-छात्राओं से अपने आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर यातायात प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र, यातायात सुरक्षा समिति सदस्य सुनील सक्सेना समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

उधर, यातायात माह नवंबर के तहत शहर के बाबूलाल चौराहा से भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज व नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन की नसीहत दी। मार्गों पर प्रेरक नारे गूंजते रहे।

यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करके ही सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें