
जालौन : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नन्द बाबा दुग्ध मिशन अन्तर्गत नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नन्दिनी कृषक योजना तथा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना की ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्राप्त कुल 25 आवेदनों में से 15 आवेदन पात्र पाए गए, जिनमें से ई-लॉटरी के माध्यम से लक्ष्य के सापेक्ष दो लाभार्थियों का चयन किया गया। चयनित लाभार्थियों में ग्राम आटा जालौन के वृजेश कुमार एवं ग्राम अटराकला जालौन के ध्रुव कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार मिनी नन्दिनी कृषक योजना के अन्तर्गत कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 32 आवेदन पात्र पाए गए। ई-लॉटरी के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप आठ लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें ग्राम कुदरा करौन्दी की सीमा, ग्राम मवई मौखरी के विवेक कुमार, ग्राम खररा की अनीता, ग्राम शेखपुर खुर्द के शिवपूजन सिंह गुर्जर, ग्राम कोहना के पवन कुमार पाल, ग्राम सिहारी पडैया के कौशल किशोर, ग्राम कुठौन्द की अंजू तथा ग्राम मबई मौखरी के योगेन्द्र सिंह चयनित हुए। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना के अन्तर्गत कुल 28 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें 14 पुरुष एवं 14 महिलाएं सम्मिलित हैं। ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान 36 लाभार्थी सभाकक्ष में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज अवस्थी, दुग्धशाला विकास अधिकारी लल्लन सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।










