
Hathras : हसायन क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी ने कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों और स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फौजी का कहना है कि गाँव के कुछ हिस्ट्रीशीटर किस्म के लोग उससे अवैध वसूली कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने फौजी के मोबाइल से खुद ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी और उसी पोस्ट के आधार पर अपने मित्र से थाने में तहरीर दिलवाई।
आरोप है कि गाँव के एक व्यक्ति ने दूसरे गाँव के व्यक्ति के साथ “सेटिंग कराने” के नाम पर ₹50,000 की मांग की। रिटायर्ड फौजी ने हसायन थाने पहुँचकर पुलिस को अपनी पूरी आपबीती बताई। फौजी के अनुसार, एक महीने बाद दबंगों ने चौकी प्रभारी से मिलकर षड्यंत्र रचा। चौकी प्रभारी ने ₹45,000 की डिमांड की और न देने पर आईटी एक्ट में फँसाने की धमकी दी। मामला ₹15,000 में सेटल हुआ, जिसमें ₹10,000 चौकी प्रभारी को नगद दिए गए। बाकी रकम को लेकर अब चौकी प्रभारी रिटायर्ड फौजी को परेशान कर रहा है।
पीड़ित फौजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उसने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और चौकी प्रभारी निलंबित नहीं किया गया, तो वह परिवार सहित डीआईजी अलीगढ़ से मिलेगा और फिर मुख्यमंत्री दरबार तक जाएगा।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार










