ओवरलोड गाड़ियों से अवैध वसूली का खुलासा, एआरटीओ समेत कई अधिकारी निशाने पर

Lucknow : यूपी एसटीएफ ने ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ समेत कई लोगों पर कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में रायबरेली, फतेहपुर और लखनऊ के एआरटीओ समेत कई लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसटीएफ ने इस गिरोह के एक दलाल मोहित सिंह और ट्रक चालक सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में लखनऊ के एआरटीओ राजू बंसल और दलाल विनोद यादव सहित अन्य कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क लंबे समय से ओवरलोड ट्रकों से वसूली का खेल चला रहा था।

दलाल ट्रक मालिकों से ओवरलोड गिट्टी-मौरंग लादने के एवज में ₹7000 लेते थे और परिवहन विभाग के वसूलीबाज अधिकारी ₹5000 लेकर गाड़ियों को न तो रोकते थे और न ही टोकते थे।

मुकदमे में दर्ज लोगों के नाम:
लखनऊ के कपिल, विनोद, एआरटीओ राजू बंसल, अनुज, पीटीओ मनोज भारद्वाज, गिरिजेश, रितेश पांडे, सुनील सचान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मड़ियांव थाने में परिवहन अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहनों के बिना रोक-टोक परिवहन कराकर राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक डायरी (जिसमें लेखा-जोखा दर्ज था), दो रजिस्टर, नोटबुक, दो डंपर (मौरंग से भरे हुए), एक ब्रीजा कार और खनिज प्रपत्र बरामद किए गए हैं।

दलालों द्वारा परिवहन अधिकारियों को ओवरलोड गाड़ियों के नंबर लिखवाए जाते थे, जिन्हें परिवहन अधिकारी न तो रोकते थे और न ही जांचते थे। इस एवज में दलाल प्रत्येक वाहन के लिए अधिकारियों को ₹5000 का भुगतान किया करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें