
बाराबंकी के टिकैतनगर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से उठे धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता था।
बृहस्पतिवार दोपहर बाद टिकैतनगर थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस मौजूद था, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंदर कुछ ऐसी गतिविधि चल रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।
मौके पर फंसे लोगों की तलाश जारी है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद भी पटाखे दगते रहे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।















