
मैनपुरी : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अटकने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने इस गंभीर प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सांसद डिंपल यादव ने पत्र में लिखा है कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं की वर्ष 2023-24 की छात्रवृत्ति राशि अब तक जारी नहीं हो सकी है, जिससे छात्रों की पढ़ाई और भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और ईमेल के माध्यम से लगातार मिल रही शिकायतों से यह स्पष्ट होता है कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकताएँ समय पर पूरी कर दी थीं, फिर भी छात्रवृत्ति जारी न होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।

विलंब के कारणों की जाँच कर जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
डिंपल यादव ने अपने पत्र में कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उनका शैक्षणिक आधार होती है। ऐसे में अनावश्यक विलंब किसी भी रूप में उचित नहीं है। उन्होंने शासन को पत्र लिखकर मांग की है कि मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया जाए। विलंब के कारणों की जाँच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए प्रक्रियाओं की समीक्षा कर सुधार किए जाएँ।
पत्र के बाद छात्र-छात्राओं में जगी उम्मीद
डिंपल यादव के इस पत्र के बाद अब प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। छात्रों में उम्मीद है कि उनकी छात्रवृत्ति जल्द जारी होगी और उनकी आवाज अब शासन तक पहुँच गई है।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार










