
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को वीआईपी काफिले में चलने वाली गाड़ियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही डीजीपी ने सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की कार को वीआईपी काफिले में शामिल पंजाब पुलिस की गाड़ी से टक्कर मारे जाने के पूरे घटनाक्रम पर खेद व्यक्त किया है। पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर लेफ्टिनेंट जरनल हुड्डा ने संतुष्टि जताई है।
दरअसल, जनरल हुड्डा बुधवार शाम अपनी पत्नी के साथ जीरकपुर फ्लाईओवर से जा रहे थे। इस दौरान अंबाला की ओर जा रहे एक वीआईपी काफिले को एस्कॉर्ट करती दो पंजाब पुलिस की गाड़ियां पीछे से सायरन बजाते हुए आईं। उन्होंने पहली गाड़ी को निकलने देने के लिए अपनी गाड़ी धीमी कर दी। भारी ट्रैफिक के कारण वीआईपी वाहन को निकलने में करीब तीन सेकंड ज्यादा लग गए। इससे पीछे आ रही एस्कॉर्ट जीप का चालक नाराज हो गया और बाईं ओर से ओवरटेक करते हुए जानबूझकर तेजी से दाईं ओर गाड़ी मोड़ दी, जिससे उनकी कार के अगले हिस्से में टक्कर लग गई।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक एएस राय को मामले की जांच सौंपी है। दूसरी तरफ जरनल डीएस हुड्डा ने डीजीपी का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा है कि आपके जवाब की मैं सराहना करता हूं। अगर उस व्यवहार की बात साबित करनी पड़ी, तो क्योंकि वहां डैश कैम नहीं था, मेरी बात पर ही भरोसा करना होगा।
इस उठापटक के बीच पंजाब के डीजीपी ने गुरुवार को वीआईपी काफिले में शामिल एस्कार्ट वाहन जब कोई आपात स्थिति न हो, तो हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। आम लोगों के रास्ते में कम से कम रुकावट हो, इसका ध्यान रखें। यात्रा के दौरान शालीनता और पेशेवर रवैया बनाए रखें। हर हाल में धैर्य और शांति से काम लें। अगर कोई घटना होती है, तो एस्कॉर्ट इंचार्ज तुरंत जानकारी दें। सभी जिलों में 48 घंटे के अंदर एस्कॉर्ट, पायलट और ट्रैफिक स्टाफ को अच्छे व्यवहार के बारे में बताया जाए।










