
रुधौली, बस्ती। नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश पर पुलिस ने एक अज्ञात सहित तीन लोंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए एक शिकायती पत्र में रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने कहा है कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ब्योतहरा निवासी नन्दलाल द्वारा गलत तरह के वीडियो बनाकर तथा नगर पंचायत रुधौली के अंबेडकर नगर वार्ड निवासी राजकुमार उर्फ़ राजू चौधरी द्वारा खबरों की कटिंग लगाकर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।
आरोप में यह भी कहा कि हाल ही में जिले के अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान द्वारा कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त कर उस पर भी नन्दलाल द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायती पत्र को संज्ञान लेते हुए रुधौली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया था। आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने नन्दलाल व राजकुमार चौधरी व एक अज्ञात सहित तीनो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।










