वाराणसी : गंगा में नहाते समय डूबे दो युवक, एनडीआरएफ ने निकाले शव

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के उपनगर रामनगर के डोमरी गांव के पास गुरुवार को गंगा नदी में नहाते समय दो नाबालिग युवकाें की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों शव बरामद कर लिए।

रामनगर थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान चंदौली जनपद के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) के रूप में हुई है। दोनों स्कूल से लौटकर गंगा नदी में नहाने गए थे। स्नान के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए और

उनकी माैत हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दाैरान आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें