
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज थाना क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा का विरोध कर पुतला फूंकने जा रहे लोगों को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर लिया।
कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने गुरुवार काे बताया कि कायमगंज के गांव रायपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुतला दहन कर, उनकी सनातन जोड़ो यात्रा का विरोध करने की याेजना बना रहे थे। इसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश जिलाध्यक्ष एवं गौ रक्षक राणा मनमोहन सिंह राठौड़ ने दी। सूचना मिलते ही तत्काल कायमगंज थाना व प्रशासन ने इस पूरी मंशा को नाकामयाब कर दिया और ऐसा करने वाले लोगों को हाउस अरेस्ट कर पुतला अपने कब्जे में ले लिया।
सीओ ने बताया कि ऐसा करने वाले युवकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी प्रकार से आपसी एकता और भाईचारा खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आराेपित का नाम न बताते हुए कहा कि विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। सीओ ने आश्वासन दिया कि प्रशासन ऐसी अभद्रता करने वालों पर सख्ती से निपटेगा। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।














