मां ने 10 माह के बेटे को चूल्हे में जलाया, फिर खुद भी लगा ली फांसी, दोनों की मौत

सोनभद्र। जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक मां ने रात में सोते समय अपने दस माह के बेटे को चूल्हे की आग में डाल कर जला दिया फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गई जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। गुरूवार की सुबह परिजनाें काे घटना की जानकारी हुई ताे पुलिस को सूचना दी।

आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में पतिराज की 28 वर्षीय पत्नी राजपति कल शाम को अपने मायके से ससुराल आई थी। रात्रि में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। रात्रि में पत्नी राजपति भी अपने 10 माह के बेटे को लेकर कमरे में सोने चली गई जबकी बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया था। सभी लोगों के सोने के बाद राजपति अपने छोटे बेटे को जलते चूल्हे में डालकर जला दिया और खुद घर के अंदर बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

गुरूवार की सुबह जब परिजन सो कर उठे तो घटना देखकर स्तब्ध रह गए। 28 वर्षीय राजपति का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था जबकि दस वर्षीय बालक का शव चूल्हे में पड़ा था। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बभनी थाना के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें