
Sherkot, Bijnor : नेशनल हाईवे-74 के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा धीमी गति से कराया जा रहा मरम्मत कार्य लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।
काशीपुर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला यह हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि धीमी गति से कार्य होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और अचानक सड़क हादसे बढ़ गए हैं। इसमें गांव हाफिजाबाद निवासी सुरेश की मौत भी हो चुकी है तथा कई लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे का निर्माण हुए मात्र 4-5 वर्ष ही हुए हैं। इतनी जल्दी हाईवे का क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। बताया जा रहा है कि यह हाईवे काशीपुर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन भारी यातायात रहता है।
सड़क की खराब हालत और धीमी मरम्मत कार्य को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने NHAI से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य को तेज गति से पूरा कर हाईवे को सुरक्षित बनाने की मांग की है।










