
देहरादून : दिल्ली से आयकर विभाग की करीब 100 अधिकारियों की टीम 25 गाड़ियों के काफिले के साथ शहर में पहुंची और अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। सबसे पहले टीम रेसकोर्स स्थित स्थान पर इकट्ठी हुई, जहां से अधिकारियों को विभिन्न जगहों पर भेजा गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबारियों और उनके परिचितों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान कई कारोबारियों के घरों को अंदर से बंद कर लिया गया और परिवार के सदस्यों से लंबी पूछताछ की गई। कई जगहों से तिजोरियां जब्त की गईं और बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। आयकर अधिकारियों ने घरों में रखे कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगवाईं, वहीं बिना बिल के मिले गहनों को जब्त कर लिया गया। दिल्ली की टीमों के साथ स्थानीय अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल रहे, हालांकि किसी ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया।
छापे की यह कार्रवाई सुबह स्कूल के समय शुरू हुई थी। अधिकारियों ने स्कूल जाने वाले बच्चों को बाहर जाने दिया, लेकिन उसके बाद किसी को भी घर में आने-जाने की अनुमति नहीं थी।
दिन भर यह छापेमारी कारोबारी जगत में चर्चा का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि जिन कारोबारियों के यहां कार्रवाई हुई, उनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन पर पहले भी आयकर विभाग की नजर रही है। इससे पहले भी रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े कई व्यापारी आयकर जांच के दायरे में आ चुके हैं।















