किसानों की अनदेखी पर भड़के सीतापुर DM, VC में ‘SDM की ढिलाई-तहसीलदार की हंसी’ पर फूटा गुस्सा!

​सीतापुर। जिले में किसानों की समस्याओं के प्रति प्रशासनिक सुस्ती अधिकारियों को उस वक्त महंगी पड़ गई, जब सीतापुर के डीएम डॉ. राजा गणपति आर अपने कड़े तेवर में आ गए। एक हाई-लेवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान, डीएम ने न केवल मातहत अधिकारियों की ढिलाई पर जमकर क्लास लगाई, बल्कि एक तहसीलदार की हंसी पर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएम डॉ. राजा गणपति आर पिछले कुछ समय से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर रुख अपनाए हुए हैं। वह इन समस्याओं का तत्काल और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण चाहते हैं।

क्यों भड़के डीएम?

बताया जा रहा है कि एसडीएम स्तर पर लगातार बरती जा रही ढिलाई (लापरवाही) के चलते किसानों की कोई न कोई शिकायत सीधे डीएम तक पहुंच रही थी। इसी ढीले रवैये से डीएम बेहद नाराज थे।

वीसी में गूंजी फटकार, तहसीलदार पर निकाला गुस्सा

इसी क्रम में, जब डीएम ने शाम को अपने कैंप कार्यालय से वीसी ली, तो उनका गुस्सा एसडीएम पर फूट पड़ा। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर हो रही देरी और ढीले रवैये के लिए एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। सूत्रों का कहना है कि वीसी के इसी गंभीर माहौल के दौरान, तहसील सदर के तहसीलदार के चेहरे पर कथित तौर पर हंसी के भाव दिखाई दिए। यह देखते ही डीएम का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने आपा खोते हुए तहसीलदार को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें भी जमकर फटकार लगाई।

अधिकारियों में हड़कंप

डीएम के इस रौद्र रूप और सख्त कार्यशैली से जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। यह स्पष्ट संदेश गया है कि किसानों के मुद्दों पर किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-गंभीर रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें