
हरियाणा में भिवानी के खरक राजान गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब संत को भगवान बताकर जयकारे लगाने पर विवाद हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा जयकारा लगाए जाने पर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मंगलवार को आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में जब श्रद्धालुओं ने संत को भगवान कहकर जयकारा लगाया, तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया। इस बात को लेकर झड़प शुरू हो गई, जिसमें सात से आठ युवक घायल हो गए और चार से पांच वाहनों के शीशे टूट गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार तक वायरल होता रहा।
जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम गांव खरक खांडयान के एक किसान के कहने पर हुआ था। किसान ने खेतों में जलभराव की निकासी के लिए श्रद्धालुओं से पाइप की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। इस पर श्रद्धालुओं ने कहा कि यदि गांव में उनके संत का धार्मिक कार्यक्रम करवा दिया जाए, तो वे पाइप की व्यवस्था कर देंगे।
घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। तनाव को देखते हुए आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : महीनों पहले ही हो गई थी लाल किला ब्लास्ट की भविष्यवाणी! ज्योतिषी ने कहा था- ‘नवंबर में ‘पहलगाम-2’ नामक घटना होगी’















