अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ शटडाउन! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साइन किए विधेयक

America Shutdown : अमेरिका में 43 दिनों से जारी शटडाउन अब समाप्ति की ओर है। अमेरिकी सीनेट ने शटडाउन खत्म करने वाला विधेयक मंजूरी दे दी है, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इस शटडाउन के कारण संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला और आम जनता को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, डेमोक्रेट्स इस बिल से असंतुष्ट हैं क्योंकि वे हेल्थकेयर सब्सिडी का विस्तार नहीं करा सके हैं।

सीनेट में सांसदों ने इस विधेयक को 222 के मुकाबले 209 वोटों से पारित किया। इसके तुरंत बाद, व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अमेरिका में शटडाउन खत्म हो गया है।

सरकारी कर्मचारियों और जनता पर प्रभाव

बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में इस बिल का पारित होना खुशी का माहौल लेकर आया। सदन में जोरदार तालियों के साथ सांसदों ने इसे मंजूरी दी। कुछ सांसद वोटिंग के दौरान हाउस से बाहर निकल गए, जबकि कई सदस्य खुशी से झूम उठे और गले मिले। बिल के पारित होने के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करेंगे। इस शटडाउन के कारण संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, हवाई अड्डों पर यात्री फंसे रहे, और बहुत से लोग भोजन की व्यवस्था के लिए फूड बैंक के बाहर कतार में खड़े रहे।

डेमोक्रेट्स की नाराजगी

डेमोक्रेटिक सांसद इस बिल से नाराज हैं क्योंकि इसमें उनकी मुख्य मांगों में से एक, हेल्थकेयर सब्सिडी का विस्तार, शामिल नहीं किया गया है। उनका कहना है कि 40 दिनों के लंबे संघर्ष के बावजूद, उन्हें अपनी प्रमुख मांगों का लाभ नहीं मिला है। हाउस में इस बिल का पहली बार वोट 213-209 रहा, जिससे अंतिम मंजूरी की राह साफ हुई।

यह भी पढ़े : महीनों पहले ही हो गई थी लाल किला ब्लास्ट की भविष्यवाणी! ज्योतिषी ने कहा था- ‘नवंबर में ‘पहलगाम-2’ नामक घटना होगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें