
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार रात को एक शादी समारोह दहशत के माहौल में बदल गया, जब स्टेज पर दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस नाटकीय घटना में, शादी की वीडियोग्राफी कर रहे एक ड्रोन कैमरे ने न केवल हमले को रिकॉर्ड किया, बल्कि भाग रहे हमलावर का करीब दो किलोमीटर तक पीछा भी किया, जिससे पुलिस को जांच में बेहद महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
स्टेज पर दूल्हे पर तीन वार
यह सनसनीखेज घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में सजल राम समुद्र (22) की शादी के दौरान हुई। आरोपी राघो जितेंद्र बख्शी मंच पर आया और 22 साल के दूल्हे सजल पर चाकू से एक के बाद एक तीन बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्रोन बना पुलिस का ‘जासूस’
हमले के बाद, आरोपी तुरंत मौके से भाग निकला। इस दौरान, शादी की रिकॉर्डिंग कर रहे ड्रोन ऑपरेटर ने अविश्वसनीय फुर्ती दिखाई। उसने तुरंत ड्रोन कैमरे को भाग रहे हमलावर का पीछा करने के लिए मोड़ दिया। ड्रोन ने हमलावर को लगभग दो किलोमीटर तक ट्रैक किया। फुटेज में दिखाई देता है कि आरोपी इसके बाद बाइक पर बैठकर एक अन्य व्यक्ति के साथ फरार हो गया।
ड्रोन फुटेज बनी मुख्य सबूत
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन फुटेज को जब्त कर लिया है, जो अब इस मामले में मुख्य सबूत बन गया है। SHO सुनील चौहान ने इस फुटेज को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है, जिसमें आरोपी का चेहरा और उसके भागने का पूरा रास्ता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि इस हाई-क्वालिटी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी।
हमले की वजह और दूल्हे की हालत
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला किसी बड़े विवाद का नहीं, बल्कि डीजे पर डांस के दौरान हुए एक मामूली झगड़े का परिणाम था, जिसके बाद आरोपी गुस्से में था। घायल दूल्हे सजल राम समुद्र को तत्काल अमरावती के आरआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके घाव गहरे हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत अब स्थिर है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : आशियाना में ऑटो चालक ने किशोरी छात्रा को दिखाया अश्लील वीडियो, बोला- साथ चलोगी?














