हाथरस : प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

हाथरस। एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से जानकारी ली। डॉक्टर ने युवती का प्राथमिक उपचार किया और उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया।

हाथरस क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर और मेडिकल टीम ने उसका उपचार शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी ली। युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती की स्थिति गंभीर है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में सरकारी शटडाउन खत्म होने के करीब, सीनेट में विधेयक के समर्थन में मतदान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें