Kasganj : ड्यूटी में लापरवाही पर एसपी ने दिखाई सख्ती, दो चौकी प्रभारी पर की कार्रवाई

Kasganj : जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने कासगंज जिले में दो चौकी प्रभारी के काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इस दौरान मोहनपुरा चौकी प्रभारी धर्मवीर गौतम को निलंबित कर दिया गया, जबकि बिलराम चौकी के प्रभारी नरेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया।

एसपी अंकिता शर्मा ने पूर्व में ही जिले के सभी थाना प्रभारी, सीओ और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे कि ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मी द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में मोहनपुरा चौकी प्रभारी धर्मवीर गौतम को काम में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया, और कोतवाली ढोलना की बिलराम चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी नरेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया।

जिले में एसपी की इस अचानक कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें