
Jalaun : कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर बैंक कालोनी में हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले में एक बंद मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने विधवा महिला के घर से लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नया पटेल नगर निवासी राजेश्वरी पत्नी स्व. रघुनाथ सिंह 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे के पास फतेहपुर गई हुई थीं। उनकी बेटी निशा भी घर पर थी, लेकिन 11 नवंबर की शाम वह घर का ताला लगाकर अपने घर चली गई। उसी रात चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
राजेश्वरी जब घर लौटीं तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर चैनल गेट का ताला टूटा पड़ा था। कमरे की दो अलमारियों के कुंडे टूटे मिले। तलाशी लेने पर पता चला कि दो सोने की नथनी, एक सोने की बेदी, चार सोने की चूड़ियां, एक सोने का हार, तीन जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, छह जोड़ी चांदी की बिछिया, एक चांदी का कड़ा, बारह चांदी के सिक्के और 60 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं।
सूचना मिलते ही जेल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपितों का सुराग लग जाएगा।










