बिजनौर : एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का खुलासा! पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

बिजनौर, नूरपुर। पुलिस ने एक सप्ताह बाद चोरी के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजा।

करीब एक सप्ताह पूर्व कस्बे के मोहल्ला रामनगर स्थित निजी चिकित्सक रामपाल सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक लाख की नकदी व करीब दस तोले सोने के आभूषण एक लेपटॉप चोरी कर लिया था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिकित्सक की तहरीर पर पड़ोस के ही रहने युवक सौर्य उर्फ नानू पुत्र दिनेश के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

घटना के बाद से ही आरोपी फ़रार चल रहा था।थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआई श्रीकांत सत्यार्थी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी के पास से चोरी गया लेपटॉप भी बरामद कर लिया।पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने चालान की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े : दिल्ली, मुंबई सहित पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सहमे यात्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें