मनरेगा अभियंताओं की हड़ताल समाप्त, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया भरोसा

  • संवाद और समन्वय से ही समाधान संभव

Bhopal : ‘मनरेगा अभियंता संघ, मध्यप्रदेश’ की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। बुधवार को रविन्द्र भवन में आयोजित संघ के कार्यक्रम में शामिल होकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अभियंताओं से संवाद किया और उनकी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार मनरेगा अभियंताओं की सेवा स्थिरता और भविष्य की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि दीर्घकाल से सेवाएं दे रहे संविदा कर्मचारियों की सेवा अवधि को मान्यता देने, उनके कार्यकाल का अभिलेखन एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) के रूप में स्वीकार करने तथा टीएस अधिकार देने पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी से संबंधित मुद्दे पर भारत सरकार से संवाद जारी है, ताकि लंबे समय से कार्यरत अभियंताओं को सेवानिवृत्ति के बाद भी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें