
हरदोई। कोतवाली सण्डीला पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, एक अदद मोटरसाइकिल और 2710 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 335/25 धारा 309(6) बीपीएनएस से संबंधित मामले में की गई है।
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर 2025 की रात वादी संदीप सिंह निवासी गंगाचरण सिंह थाना कासिमपुर जनपद हरदोई अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, गले से चेन और नकदी लूट ली थी। इस संबंध में थाना सण्डीला में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी हरदोई द्वारा घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल पुत्र शकील, ईशान पुत्र रफीक, इरफान पुत्र जहीर, रेहान पुत्र इरशाद व सोहेल पुत्र मुजीब उर्फ भूरा शामिल हैं। ये सभी सण्डीला क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के निवासी हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने वारदात के बाद चोरी की मोटरसाइकिल को सण्डीला में बेच दिया था। पुलिस ने बरामदगी के साथ ही उनके खिलाफ धारा 317(2) बीपीएनएस की वृद्धि भी की है। इस सफलता में कोतवाली सण्डीला प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक आकाश मिश्रा सहित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़े : दिल्ली, मुंबई सहित पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सहमे यात्री










