
Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मधुगढ़ी (हाथरस) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने, निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सक डॉ. स्वाती गुप्ता ने बताया कि केन्द्र पर प्रत्येक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और दो सपोर्ट स्टाफ तैनात हैं, जबकि एक स्टाफ नर्स का पद रिक्त है। जिलाधिकारी ने परिसर में विद्युत प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने लैब टेक्नीशियन से लैब परीक्षण की जानकारी ली तथा स्टाफ नर्स अनुजा सिंह से टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं के संचालन की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्होंने सिजेरियन रेफरल और प्रसव इकाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने अवगत कराया कि यह स्वास्थ्य इकाई एल-1 श्रेणी के अंतर्गत आती है।
जिलाधिकारी ने परिसर में उगी झाड़ियाँ व घास कटवाने, नियमित साफ-सफाई, मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










