
Etah, Jalesar : तहसील क्षेत्र के गांव नगला तिरखा में मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे खेतों में लगी पराली के ढेरों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पराली के ढेरों से होकर पास में खड़ी भूसे की दो बुर्जियों ने भी आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना सकरौली पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
अग्निकांड में गांव नगला तिरखा के जमुनादास पुत्र सिलेटी सिंह और राजवीर सिंह पुत्र मिलाप सिंह की दो भूसे की बुर्जियां जलकर राख हो गईं। वहीं कालीचरन पुत्र तिलक सिंह, राम सनेही पुत्र प्रयाग सिंह, रमेश चंद्र पुत्र मिलाप सिंह, प्रमोद कुमार पुत्र रामबीर सिंह, सत्यशील पुत्र राम सिंह, ऋषि कुमार पुत्र रामप्रताप सिंह, इंदेश पुत्र राम सिंह, चंद्रपाल पुत्र मिलाप सिंह और सत्यपाल पुत्र राम सिंह के पराली के ढेर भी आग की चपेट में आकर जल गए।
घटना में हजारों रुपये की क्षति होने का अनुमान है। वहीं तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है।










