
गुरसहायगंज, कन्नौज। अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया था, लेकिन इसमें करोड़ों खर्च होने के बाद भी यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्लेटफार्म पर सीटें कम होने की वजह से यात्रियों को जमीन पर बैठना पड़ रहा है।
अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का करीब 8 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प किया गया है। रेलवे स्टेशन का फ्रंट एयरपोर्ट जैसा दिखने लगा है। आधुनिक यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को जमीन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। करीब 10 दिन पूर्व आए एडीआरएम मनोज कुमार ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। जिसके कारण यात्रियों को जमीन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर सीटों की संख्या कम है, जिसकी वजह से उन्हें जमीन पर बैठना पड़ रहा है। इसके अलावा, शौचालय का भी अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, खासतौर पर महिला यात्रियों को, और अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : दिल्ली, मुंबई सहित पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सहमे यात्री










