Etah : अधिवक्ताओं ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, विवादित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Jalesar, Etah : बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ पहुंचा, जहाँ प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त संगीता सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन द्वारा जलेसर तहसील में अशोभनीय व्यवहार एवं विवादित कार्यशैली वाले अधिकारियों को बार-बार भेजे जाने की शिकायत करते हुए बताया कि विरोध करने के बावजूद विवादित अधिकारियों को ही भेजा जा रहा है।

जिसकी वजह से बीते एक वर्ष में तहसील बार एसोसिएशन को चार बार न्यायालयों के कार्य बहिष्कार को मजबूर होना पड़ा है। बीते एक वर्ष में 120 दिन का समय न्यायालयों के कार्य बहिष्कार में ही बीत गया है, जिससे वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
ऐसी स्थिति में ऐसे अधिकारियों को जलेसर से स्थानांतरित किया जाना जनहित में आवश्यक है।

तहसील बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मंडलायुक्त से जल्द ही तहसीलदार को हटवाकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की, जिस पर मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया है।
मंडलायुक्त से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में तहसील बार अध्यक्ष रामनिवास यादव, पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव, पुरुषोत्तम सिंह यादव, विजय कुमार सिंह, रमेशपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक वर्ष में चार महीने रहा न्यायालयों का कार्य बहिष्का

गत वर्ष 13 नवंबर से बार द्वारा एसडीएम (न्यायिक) न्यायालय के कार्य बहिष्कार के साथ शुरू हुई बार और बेंच के बीच की रार एक वर्ष बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। परिणामस्वरूप बीते एक वर्ष में जहां बार द्वारा एसडीएम भावना विमल के न्यायालय का सर्वाधिक कार्य बहिष्कार किया गया है, वहीं एसडीएम (न्यायिक) राजकुमार मौर्य का न्यायालय इस रार का अपवाद रहा है। लेकिन वादकारियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। वर्षभर में कुल 120 दिन का कार्य बहिष्कार रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें