
एटा। जनपद एटा के विकास खण्ड सकीट में शिकायत मिलने पर जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रामबृज सिंह ने भ्रमण कर पशुपालकों से पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पशुओं को चेक भी किया और पशुपालकों को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के बचाव के उपाय भी बताए।
12 नवंबर को सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव रैवाडी में सीवीओ रामबृज सिंह ने अपनी पशु चिकित्कों की टीम के साथ भ्रमण कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने पशु पालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी और अपनी टीम से पशुओं का चैक भी कराया। किसानों द्वारा खुरपका एवं मुंहपका बीमारी के लक्षण बताए जाने पर उन्हें चैक कराया गया, लेकिन उन्हें ऐसे लक्षण किसी भी पशु में नहीं पाए गए।
उन्होंने पशु पालकों को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, पांच पशुओं में पैर सडन के लक्षण पाए जाने पर उनका मौके पर ही उपचार किया गया।
क्या बोले सीवीओ?
एटा, जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रामवृज सिंह ने कहा, ‘गांव रैवाडी में भ्रमण के दौरान मेरे द्वारा पशुओं को टीम द्वारा चैक कराया गया, जिसमें पांच पशुओं में पैर सडन के लक्षण पाए जाने पर मौके पर ही उपचार कराया गया, लेकिन किसी भी पशु में एफएमडी की बीमारी नहीं मिली।’
यह भी पढ़े : दिल्ली, मुंबई सहित पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सहमे यात्री










