
Tundla, Firozabad : निर्माणाधीन पॉली हाउस में काम कर रहे एक मजदूर की पानी की टैंक की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रजावली क्षेत्रान्तर्गत गांव बाघई में निर्माणाधीन पॉली हाउस में पानी के टैंक के पास 42 वर्षीय मजदूर भूरी सिंह बघेल काम कर रहा था। तभी अचानक टैंक की दीवार गिर गई। वहीं बैठा भूरी सिंह दीवार के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी। थाना रजावली प्रभारी ने बताया कि पानी के टैंक की दीवार अचानक गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।










