
Banda : बड़ोखर बुजुर्ग गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) और आंगनवाड़ी केंद्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के साथ शिक्षा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने डिजिटल उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अलंकार योजना के तहत राजकीय हाईस्कूल में निर्माणाधीन मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ काम करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी जे. रीभा ने बुधवार को बड़ोखर बुजुर्ग गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) व वीएचएनडी सत्र आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए डिजिटल उपस्थिति अंकित करने के साथ शिक्षण कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। वीएचएनडी सत्र में ड्यू लिस्ट व आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा।
गांव में अलंकार परियोजना के तहत राजकीय हाईस्कूल में निर्माणाधीन बहुद्देश्यीय हॉल का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराने की हिदायत दी। कहा कि गुणवत्ता में कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










