
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के रेल सुरक्षा बल के संयुक्त जांच के दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 1 अवांछित व्यक्ति को चाकू व चोरी के 2500 रु के साथ गिरफ्तारी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त रूप से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओ की चेकिंग के दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के अंबाला एंड से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति दीपक 27 निवासी काकरकुई रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिसके कब्जे में 1चाकू व चोरी के 2500 रु बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा ट्रेन से 20-25 दिन पहले भी चोरी करना स्वीकार किया बरामदगी के आधार पर पुलिस पूर्व में हुए अन्य चोरी की घटनाओं को भी संज्ञान में लेते हुए छानबीन कर रही है।















