Hardoi : फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  • परिजनों ने लगाया केमिकल संपर्क का आरोप

Hardoi : सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक की पहचान उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सम्भरखेड़ा निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री के अंदर किसी केमिकल के संपर्क में आने से सुरेंद्र यादव की मौत हुई है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग की।

वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि मजदूर की मौत बीमारी के चलते हुई है, केमिकल के संपर्क में आने से मौत की बात निराधार है। फैक्ट्री प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर पाल पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें