जालौन : खाद वितरण के दौरान PCF केंद्र में हंगामा, SDM ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

जालौन। कोच गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र पर दिन मंगलवार को खाद का वितरण नहीं हो सका था, क्योंकि पीएससी प्रभारी ड्यूटी के चलते उरई संबद्ध था। लेकिन, दिन बुधवार को खाद वितरण के लिए कहा गया था।

और, दिन बुधवार की सुबह 6:00 बजे से ही पीएससी कृषक सेवा केंद्र पर लाइन लगनी शुरू हो गई। और, सुबह 11:00 तक जब खाद वितरण शुरू नहीं हुआ, तो किसानों में नाराजगी बढ़ गई। और, उन्होंने केंद्र परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया।

जैसे ही इसकी सूचना उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह को मिली, तो वह तत्काल ही प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गई। और, मोर्चा संभालते हुए तुरंत ही केंद्र प्रभारी से बात कर, खाद का वितरण शुरू कराया। तब, कहीं जाकर किसानों के चेहरे पर राहत की झलक देखी गई।

वहीं, एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, “किसी भी किसान को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़े, क्योंकि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।” और, “सभी को समय पर खाद मिल सके, इसकी निगरानी मैं स्वयं करूँगी, जिससे दोबारा किसानों को आक्रोशित न होना पड़े।”

प्रशासन की इस तत्परता की किसानों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें