
Najibabad, Bijnor : सीओ नितेश कुमार ने आखिरकार नजीबाबाद की करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश कर महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
बिजनौर पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अभिषेक झा ने बताया कि 27 सितंबर की रात व्यापारी की दुकान से हुई चोरी का यह मामला नजीबाबाद के चौक बाजार स्थित ज्वेलर्स योगेश कुमार पुत्र स्व. शांति प्रकाश प्रसाद की दुकान से जुड़ा है। उस रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करोड़ों के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। व्यापारी संघ ने तब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और धरना देने की चेतावनी दी थी।
बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल कुछ आरोपी बिजनौर–पूरनपुर रोड के पास एक खाली प्लॉट में छिपे हुए हैं। वे चोरी के माल का हिस्सा लेकर देहरादून भागने की फिराक में थे। इस पर स्वाट और सर्विलांस टीम ने छापेमारी की।
छापे के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी शोएब 19 पुत्र जफर खान के पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शोएब के कब्जे से 1 किलो सोने की ईंट, 3 सोने के टुकड़े, एक पासपोर्ट, 800 रुपये नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
रिश्तेदारों का निकला पूरा गैंग
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। पकड़े गए लोगों में शोएब पुत्र जफर खान, राबिया पत्नी जफर अली, जफर अली पुत्र हसमत अली, सहाना पत्नी मोहम्मद सलीम (निवासी देहरादून), रावेद पुत्र शौकत अली (निवासी नजीबाबाद), आसिया पत्नी फुरकान (निवासी काजीपाड़ा, कोतवाली शहर) और खुर्शीदा पुत्री जफर खान (निवासी नजीबाबाद) शामिल हैं। इनका आठवां साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस पूछताछ में शोएब ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मौसी राबिया और जफर अली नजीबाबाद के चौक बाजार में व्यापारी योगेश लाला की दुकान पर बर्तन खरीदने और गहने गिरवी रखने जाया करती थीं। उन्होंने ही अन्य लोगों को बताया था कि दुकान में बड़ी मात्रा में सोना-चांदी रखा है।
यहीं से चोरी की साजिश रची गई। इसके बाद सभी ने मिलकर छत के रास्ते दुकान में घुसकर ताला तोड़ा और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी के बाद उन्होंने आपस में माल बांट लिया और कुछ लोगों ने हिस्से का माल बेचने की भी कोशिश की।
एसपी बोले पुलिस टीम को मिलेगा 75 हजार रुपये का इनाम
एसपी अभिषेक झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नजीबाबाद की ऐतिहासिक चोरी का आज खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करीब 6 करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि टीम की मेहनत से यह बड़ा खुलासा संभव हुआ है। एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है और सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की, जबकि डीजीपी ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।
चोरी के बाद से चौक बाजार के व्यापारी डरे और नाराज थे। पुलिस की सफलता के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है। स्थानीय सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने जिस तेजी से कार्रवाई की है, उसके लिए पूरा बाजार आभारी है। इस खुलासे से व्यापारियों का भरोसा लौटा है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की वारदात करने की हिम्मत न कर सके।













