
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद से भरे वाहन को पकड़ लिया। यह घटना नगर की अलीगंज रोड पर बिजुआ बसअड्डा के सामने की है। भाकियू जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोककर प्रशासन को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, मझिगवां निवासी भाकियू कार्यकर्ता बलजीत सिंह ने संगठन को बताया था कि क्षेत्र में नकली खाद की बिक्री हो रही है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए कुलवंत सिंह जोशन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध पिकअप वाहन को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर 31 बोरी डीएपी खाद और जिंक के लगभग 5 पैकेट बरामद हुए। मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए और खाद सहित वाहन को सील कर दिया।
किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “अब तो यह खाद पकड़ी गई है, लेकिन इससे पहले कई किसान शायद यह नकली खाद अपने खेतों में डाल चुके हैं।” किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और ऐसे गिरोहों पर सख्त रोक लगाने की अपील की।
इस मौके पर जिला महासचिव रेशम सिंह, तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, संजय सिंह, बृज बिहारी राजू समेत बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’












