
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार रात ज़हर खा लिया। बुधवार सुबह इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। छात्रा ने यह कदम तब उठाया जब मां ने उसे स्कूल नहीं जाने पर फटकार लगाई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार दाेपहर काे गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान बड़झिरी गांव निवासी पायल तिलक (17 वर्ष) पुत्री सुरेश तिलक के रूप में हुई है। मृतका 12वी कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात पायल ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। देर रात उल्टियां करते देख उसके बड़े पापा ने वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। हालत बिगड़ने पर परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बेटी मंगलवार को स्कूल नहीं गई थी। इससे नाराज मां ने उससे स्कूल क्यों न जाने की वजह पूछी। बेटी ने कारण नहीं बताया तब मां ने बेवजह छुट्टी करने से नाराज होकर बेटी को फटकार लगा दी। इसी के चलते पायल दुखी थी और दिन भर खामोश थी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह माना जा रहा है कि छात्रा मानसिक रूप से आहत होकर इस कदम पर पहुंची।










