Jhansi : संदिग्ध हालात में होटल के कमरे में मिला कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi : नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक युवक शहर के एक बड़े होटल में कार्यरत बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवक किराए के मकान में अकेले रहता था। युवक पास के ही एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता था। दो दिनों से उसके होटल न पहुंचने पर सहकर्मियों को शक हुआ। जब वे बुधवार सुबह उसके कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवाकर अंदर देखा गया तो युवक पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर नवाबाद थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन पहुंचे। कमरे की तलाशी ली गई और साक्ष्य एकत्र किए गए। फिलहाल युवक की पहचान होटल कर्मचारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक (साइलेंट अटैक) का प्रतीत हो रहा है। हालांकि युवक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से तनाव में था, लेकिन उसने इस बारे में किसी से खुलकर बात नहीं की थी। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें