एटा : शिव भारती मंदिर के मार्ग के नाले की पालिका ने कराई साफ-सफाई, श्रद्धालु हुए खुश

मारहरा, एटा। कस्बा के प्राचीन शिव भारती मंदिर की पालिका द्वारा अनदेखी करने की खबर को दैनिक भास्कर ने अपने डिजीटल के 10 नवंबर एवं समाचार पत्र में 11 नवंबर के अंक में समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसका बुधवार को पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी संयुक्त कार्रवाई के दौरान रसूखदारों द्वारा बंद किए गए नाले को खुलवा कर मंदिर मार्ग की सफाई कराई, जिससे श्रद्धालुओं के चेहरों पर रौनक दिखाई दी।

धार्मिक स्थल मंदिर पर आस्था रखने वालों का प्रतीक बना प्राचीन शिव मंदिर मार्ग पर रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने और भरे हुए गंदे पानी की वजह से पूजा-अर्चना में होने वाली परेशानी को समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद, निकासी के लिए पालिका प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने बुधवार को दबंगों द्वारा बंद किए गए नाले को खुलवाया। साथ ही, पालिका द्वारा मंदिर मार्ग की सफाई भी कराई गई।

इस मौके पर थानाध्यक्ष केके लोधी मय पुलिस बल, प्रधान लिपिक चंद्रपाल सिंह, सतीश चंद्र, समाजसेवी हुकुम लाल, महेंद्र सिंह दिवाकर, टीटू गुप्ता, इंदल सिंह, अनिल कुमार सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें