
अजमेर : जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई। नसीराबाद-किशनगढ़ नेशनल हाईवे-48 पर श्रीनगर के खेड़ा तिराहे के पास यह हादसा सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार नसीराबाद की ओर से किशनगढ़ की दिशा में जा रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
श्रीनगर थाना पुलिस के एएसआई श्रवण ने बताया कि हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव श्रीनगर अस्पताल में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
सीओ नसीराबाद कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था जबकि युवती उत्तर प्रदेश की निवासी थी। दोनों राजस्थान घूमने आए थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
श्रीनगर के पूर्व सरपंच रामकरण यादव ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे एक ट्रेलर आगे चल रहा था और अचानक उसने ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही जान चली गई।
इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।















