
Jalaun : गोहन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 24 घंटे से लापता 15 दिन के मासूम का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में तैरता मिला। परिजनों ने बच्चे की पहचान करते ही रो-रोकर बुरा हाल कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक मासूम दिनेश चंद्र और आरती का बेटा था, जिसका जन्म महज 15 दिन पहले ही हुआ था। परिजन बच्चे की गुमशुदगी की तलाश में जुटे थे, तभी मंगलवार सुबह तालाब में शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर गोहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका लग रही है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।










