
फतेहाबाद : जिला पुलिस के ऑपरेशन ‘ट्रेकडाउन’ के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक 16 कुख्यात अपराधियों को हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, छीना-झपटी और संगठित अपराधों जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी अभियान के तहत थाना सदर रतिया पुलिस ने गांव बुर्ज के पंच पर जानलेवा हमला कर नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाशदीप सिंह संधु पुत्र जरनैल सिंह निवासी घोटडू, भुना के रूप में हुई है। इस मामले में पहले ही चार आरोपी जसपाल, जीवन उर्फ काटा, अमन सफारी और पपली जाट पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। बुधवार को थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला 10 अक्टूबर का है। शिकायतकर्ता हीरा सिंह पुत्र बिट्टू सिंह निवासी बुर्ज ने अपने बयान में बताया था कि वह गांव में पंच है और बुर्ज स्थित एक मकान व जमीन की देखरेख करता है। घटना के दिन वह अपने साथियों के साथ कमरे में बैठा था, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे। आरोपियों में जसपाल निवासी चिम्मो), जीवन उर्फ काटा निवासी घासवां, अमन सफारी निवासी बिलासपुर, पपली जाट निवासी सुखलमपुर तथा अन्य अज्ञात साथी शामिल थे। सभी के हाथों में गंडासी और लोहे की रॉड थी। उन्होंने शिकायतकर्ता पर बेरहमी से हमला किया और उससे 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन लिया, और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त किसी तरह बाथरूम में छिप गया, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा तोडक़र फिर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जाते समय आरोपियों ने मकान के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस संबंध में पुलिस ने 12 अक्टूबर को मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब पांचवें आरोपी आकाशदीप सिंह संधु को भी काबू कर लिया गया है।











