
Deoria : पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना रुद्रपुर पुलिस ने छेड़खानी से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए थाना रुद्रपुर पुलिस ने मु.अ.सं. 395/25, धारा 74 बीएनएस तथा बढ़ोत्तरी धारा 64, 351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र श्रीराम निवासी सूरजपुर सोनवर्षा टोला थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर देर रात उसके घर ग्राम सूरजपुर टोला सोनवर्षा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।










