
- एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
Mainpuri : मैनपुरी में मंगलवार रात एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने कछुआ तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इटावा बॉर्डर के पास किशनी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान टीम ने एक कार से 197 दुर्लभ और सौंदर्यीय प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग के डीएफओ संजय मल्ल ने बताया कि 11 नवंबर को किशनी इलाके में कछुआ तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे कछुओं को तस्करी कर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ले जा रहे थे, जहां उन्हें किसी व्यक्ति को सौंपा जाना था।

अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके। मैनपुरी में वन्यजीव अपराध के खिलाफ यह एसटीएफ और वन विभाग की बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।










