
अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये प्रतिमाह है और आप गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह बिल्कुल संभव है। इसके लिए आपको अपनी सैलरी में से हर महीने लगभग 8,000 रुपये बचाने या EMI के रूप में अलग रखने की जरूरत होगी। कार खरीदने के लिए बहुत बड़ी सैलरी होना जरूरी नहीं है — आप 30 हजार रुपये की आमदनी में भी नई कार के मालिक बन सकते हैं। कार लोन लेकर आप चार, पांच या छह साल की अवधि में EMI के जरिए गाड़ी खरीद सकते हैं। इस सैलरी रेंज में आप लगभग 5 लाख रुपये तक की गाड़ी आसानी से ले सकते हैं।
1. मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10)
मारुति सुजुकी की यह सबसे सस्ती और भरोसेमंद कारों में से एक है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें K10 C इंजन मिलता है, जो 5,600 rpm पर 50.4 kW की पावर और 3,400 rpm पर 91.1 Nm का टॉर्क देता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3,69,900 रुपये से शुरू होती है और मार्केट में इसके 8 वेरिएंट मौजूद हैं।
2. रेनॉ क्विड (Renault Kwid)
रेनॉ क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,29,900 रुपये है। इस कार के 11 वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं और यह मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती है। अगर आप बेस मॉडल खरीदते हैं तो लगभग 4.7 लाख रुपये का लोन लेकर इसे 6 साल की अवधि में खरीदा जा सकता है, जिसकी EMI करीब 7,000 रुपये प्रति माह होगी।
3. टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो भी पांच लाख रुपये की रेंज में आने वाली एक बेहतरीन हैचबैक है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,57,490 रुपये है और यह 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें डुअल एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इस कार के बेस मॉडल पर लगभग 4.12 लाख रुपये का लोन मिल सकता है, जिसकी 6 साल की अवधि में EMI करीब 7,500 रुपये प्रति माह होगी।















