‘पड़ोसी चाचा’ ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, अपमान से आहत होकर पीया कीटनाशक

पश्चिम मेदिनीपुर। जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की को उसके ही पाड़ोसी ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। इस घटना के बाद शर्म के मारे पीड़िता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। मंगलवार को खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित व्यक्ति केशियाड़ी इलाके में चनाचूर का व्यापार करता है। पीड़िता नाबालिग, जो उसे बचपन से ही पारिवारिक संबंधी की तरह देखती थी, अक्सर उसकी फैक्ट्री में चली जाती थी।

आरोप है कि अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में आरोपित ने लड़की को फैक्ट्री ले जाने के बहाने पास के जंगल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़िता (15) ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिवार ने नौ सितंबर को केशियाड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

केशियाड़ी थाने के प्रभारी विश्वजीत हालदार ने पुष्टि की है कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है और मामले की सघन जांच जारी है।

परिजनों ने बताया कि इस जघन्य घटना के बाद से ही लड़की गहरे सदमे और तनाव में थी। लोकलाज के कारण किसी के द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किए जाने से आहत होकर 24 अक्टूबर को उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में उसे पहले केशियाड़ी ग्रामीण अस्पताल और फिर खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को इलाज के 18 दिन बाद उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिवार ने इस मृत्यु के लिए आरोपित को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके लिए कड़ी से कड़ी और त्वरित सज़ा की मांग की है।

यह भी पढ़े : बदलते बिहार का चुनावी सफर! 2020 से 2025 तक राजनीति का रुख, चेहरों से लेकर जनमत तक सब बदल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें