Bareilly : जलापूर्ति में भेदभाव का आरोप, भीम आर्मी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Bareilly : भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने बरेली प्रशासन से अनुसूचित जाति समाज के साथ हो रहे जलापूर्ति भेदभाव की शिकायत की है। संगठन के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने जिलाधिकारी को बुधवार काे ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि ग्राम पदपुर, थाना भोजीपुरा, ब्लॉक आलमपुर जाफरपुर में दलित बस्ती में दो वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। जबकि बाकी गांव में नियमित जल आपूर्ति जारी है।

सुशील कुमार ने बताया कि जल योजना के तहत दो साल पहले टंकी का निर्माण हुआ था, लेकिन जानबूझकर अनुसूचित जाति मोहल्ले की पाइपलाइन तोड़ दी गई, जिससे पानी खेतों में बह रहा है और बस्ती के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत पहले जनसुनवाई पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि जल निगम के एक अधिकारी ने फोन पर धमकी भरे लहजे में कहा कि “तुम जैसे भीम आर्मी वाले ज्यादा बखेड़ा करते हो, तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज कर दूंगा।”

पदाधिकारियाें ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अनुसूचित जाति बस्ती में तुरंत पानी की आपूर्ति शुरू कराई जाए। इस मौके पर प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट, नेत्रपाल सागर, महेंद्रपाल सागर, सैम मैसी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें