Jhansi : बिना नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक ट्रक पकड़े

Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र में गैर नंबर प्लेट और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने दो दिन से चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है। इन ट्रकों की रिपोर्ट तैयार कर खनिज विभाग को भेज दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोतीय ने बताया कि झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे के मोंठ बाईपास पर लगातार दो दिनों से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई ऐसे ट्रक पकड़े गए जो निर्धारित क्षमता से अधिक गिट्टी भरकर, विना नंबर प्लेट लगाए झांसी से उरई की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की ओवरलोडिंग न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि सड़कों को भी नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ ही कई वाहनों के दस्तावेज भी गलत पाए गए, जिन पर विधिक कार्रवाई की गई है।

मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि किसी भी वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ओवरलोडिंग, बिना वैध दस्तावेज या खनिज परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और अवैध खनन या ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें